रानीखेत फ्रंटियर,सशस्त्र सीमा बल (SSB) के गौरवशाली योगदान,उत्कृष्ट सेवाओं एवं अद्वितीय कर्तव्यनिष्ठा के लिए यह सम्मान SSB के लगभग 120 कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया जाएगा। अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित “Pride Moments” सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी होंगे। इसके अतिरिक्त माननीय राज्यसभा सांसद,माननीय कैबिनेट मंत्रीगण,मुख्य सचिव उत्तराखंड श्री आनंद बर्धन जी (IAS),पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ जी (IPS) तथा अन्य अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति इस गरिमामयी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

फ्रंटियर रानीखेत – सशस्त्र सीमा बल (SSB)- उत्तराखंड में स्थित SSB फ्रंटियर रानीखेत, भारत–नेपाल सीमा सुरक्षा का एक अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र है। यह फ्रंटियर नेपाल सीमा के 263 किलोमीटर लंबे दुर्गम क्षेत्र की प्रहरी के रूप में सतत निगरानी करता है। इसके अंतर्गत निम्न दो क्षेत्रक मुख्यालय संचालित हैं:
क्षेत्रक मुख्यालय – अल्मोड़ा
क्षेत्रक मुख्यालय – पीलीभीत
SSB फ्रंटियर रानीखेत के IG श्री अमित कुमार जी, 07 DIG, 08 कमांडेंट सहित अनेक अधिकारी एवं अन्य रैंक के अधिकारीगण एवं जवान उत्तराखंड की दुर्गम सीमाओं,उत्तरप्रदेश पीलीभीत,लखीमपुर खीरी एवं पलिया से देहरादून आकर इस कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे,
यह कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत एवं ऐतिहासिक होगा,क्योंकि उत्तराखंड में पहली बार किसी कार्यक्रम में पैरामिलिट्री फोर्स के लगभग 120 अधिकारीगण एवं जवान,उत्तराखंड के दूर-दराज़ क्षेत्रों से व उत्तरप्रदेश से देहरादून आकर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अर्पित फाउंडेशन द्वारा अक्टूबर माह में भी Pride Moments कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें ITBP एवं उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा आपदा के दौरान किए गए उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्यों के लिए लगभग 100 कर्मियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया था,मुख़्यमंत्रीजी का सेना के साथ अलौकिक प्रेम दिखाई देता है,मुख्यमंत्रीजी खुद भी सैन्य परिवार से ही आते है

अर्पित फाउंडेशन के द्वारा “Pride Moments” सम्मान समारोह का यह भव्य एवं शानदार आयोजन
दिनांक: 04 जनवरी (रविवार)
समय: प्रातः 10:30 बजे
स्थान: IRDT ऑडिटोरियम, सर्वे चौक, EC रोड, देहरादून
में आयोजित किया जाएगा।