परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी – Parwatiya Sansar

परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वह इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस मौके पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर होगी। अधिकारिक बयान में कहा गया कि इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा। इसके साथ ही देश 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए नए उत्साह के साथ ‘अमृत काल’ में प्रवेश करेगा। इस रिपोर्ट में जानें इस बार 15 अगस्त को लेकर क्या हैं तैयारियां.

लालकिले पर आतंरिक घेरे की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जिम्मे होगी। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो भी तैनात होंगे। एंटी ड्रोन रडार भी लगाए गए हैं। समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम आसमान से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। स्वाट कमांडो और एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे। लालकिले के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की नजर होगी।

– लालकिला व रूट सहित कुल सुरक्षाकर्मियों की होगी तैनाती- 25,000
-इसमें अर्धसैनिक बलों के जवानों की संख्या होगी- 5,000
-लालकिला व आसपास जवानों की होगी तैनाती करीब – 10000
– लालकिला व आसपास विशेष कमांडो होंगे तैनात करीब- 500
-आसपास की इमारतों की बालकनी पर सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात-605
-आसपास की इमारतों की खिड़कियों पर होगी तैनाती- 104

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

homescontents