अमित ग्राम में विभागीय कार्रवाई पर भड़के लोगों ने साढ़े चार घंटे सड़क जाम की। अन्य क्षेत्रों में भी विभागीय टीमों को लोगों ने क्षेत्र में घुसने नहीं दिया। वहीं, सड़क जाम के चलते बाईपास व ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण जाम रहा।
शनिवार को सुबह से ही वन विभाग के अधिकारी प्रशासन व पुलिस कर्मियों के साथ मीरानगर, शिवाजी नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, अमित ग्राम में खाली पड़ी वन भूमि का सर्वे करने पहुंचे। सुबह से ही मार्गों के प्रवेश स्थान पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे रहे। सर्वे टीम के पहुंचने पर लोगों ने विभागीय कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया।
प्रभावित लोगों ने कहा कि ये भूमि उन्होंने मेहनत की कमाई से खरीदी है। वे यहां कई दशकों से रह रहे हैं और शहर के विकास में योगदान दे रहे हैं। उनके क्षेत्र में किसी भी तरह के सर्वे का वे विरोध करेंगे। यह क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय जैसा है।
उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे अमित ग्राम के समीप बाईपास मार्ग पर लोगों ने सड़क जाम कर दी। 100 से अधिक लोग सड़क पर बैठे रहे। उन्होंने विभागीय सर्वे के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। शाम 4.40 बजे लोग सड़क से उठे, जिसके बाद यातायात सुचारु हो सका।
अन्य क्षेत्रों में भी विभागीय टीमें विरोध कर रहे लोगों को सु्प्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी देते रहे, लेकिन लोग नहीं माने। खाली प्लाट वाले लोग अन्य लोगों के साथ सुबह से शाम तक कार्रवाई के विरोध करते नजर आए।