रजत जयंती वर्ष पर बदला पीएम मोदी का कार्यक्रम, अब 11 नवंबर को आएंगे देहरादून – Parwatiya Sansar

रजत जयंती वर्ष पर बदला पीएम मोदी का कार्यक्रम, अब 11 नवंबर को आएंगे देहरादून

उत्तराखंड में रजत जयंती वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम अब बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. अभी तक राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने की चर्चाएं थी, लेकिन अब पीएम मोदी के 11 नवंबर को देहरादून आने का कार्यक्रम बन रहा है. रजत जयंती वर्ष पर उत्तराखंड में क्या रहेंगे कार्यक्रम जानिए.

उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने की संभावना है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर आने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

dehradun

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 11 नवंबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे और इसी दिन राज्य स्थापना दिवस समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने रजत जयंती वर्ष के तहत 1 नवंबर से 11 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है. इनमें सांस्कृतिक आयोजन, विकास प्रदर्शनी, उपलब्धियों की प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताएं, महिला एवं युवा सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम और जनकल्याण योजनाओं से संबंधित आयोजन शामिल रहेंगे.

प्रधानमंत्री की संभावित यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं. सुरक्षा एजेंसियों और प्रोटोकॉल विभागों को अलर्ट पर रखा गया है. मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य स्थापना दिवस के सभी कार्यक्रम समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संपन्न हों. राज्य के लिए यह रजत जयंती वर्ष विशेष महत्व रखता है, क्योंकि उत्तराखंड को बने 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री की मौजूदगी में समापन समारोह को ऐतिहासिक और भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *