कई जिलों के बदले कप्तान, यहां देखें लिस्ट – Param Satya – Parwatiya Sansar

कई जिलों के बदले कप्तान, यहां देखें लिस्ट – Param Satya

उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। नैनीताल जिला समेत कई जिलों के एसएसपी बदले गए हैं। सोमवार देर शाम इस संबंध में लिस्ट भी जारी हो गई है।

सोमवार देर शाम कई जिलों के एसएसपी (Uttarakhand IPS-ASPs Transfer) को बदल दिया है। शासन ने कुल 16 IPS और 8 ASPs अधिकारियों के तबादले किये हैं। आदेश के अनुसार नैनताल एसएसपी को प्रल्हाद नारायण मीणा को एसपी विजिलेंस नियुक्त किया है।

वहीं पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर को पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी है. जबकि चमोली के एसपी सर्वेश पंवार को पौड़ी जिले का एसएसपी नियुक्त किया है। इसके अलावा उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना मुख्यालय) की जिम्मेदारी दी है।

NEWS UPDATE

NEWS UPDATE

NEWS UPDATE





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *