सशस्त्र सीमा बल (SSB) के रानीखेत फ्रंटियर के उच्च अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया,अर्पित फाउंडेशन के द्वारा “Pride Moments” कार्यकर्म 4 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा सशस्त्र सीमा बल ( SSB ) रानीखेत फ्रंटियर को सम्मानित किया जायेगा.

उसी सन्दर्भ मे IG श्री अमित कुमार रानीखेत फ्रंटियर से,DIG श्री सुधांशु नौटियाल सेक्टर अल्मोड़ा से व DIG श्री सुभाष चंद नेगी श्रीनगर ने देहरादून पहुंच कर,अर्पित फाउंडेशन के पदाधिकारीयों के साथ माननीय मुख्यमंत्रीजी से मुलाकात करी व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करके उनको प्रस्तावित कार्यक्रम मे आमंत्रित किया.

4 जनवरी को इस भव्य प्रस्तावित कार्यक्रम मे उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों मे सशस्त्र सीमा बल के तैनात अधिकारियो व जवानो को मुख्यमंत्रीजी श्रेष्ठ व उत्तम कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा,.
