मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के लोगों को एक हाईटेक बस अड्डे की सौगात दी। 11 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह बस अड्डा अब जनता की आवाजाही को और सुगम बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन से उनका सपना था कि खटीमा में एक आधुनिक बस अड्डा बने….और अब वह सपना साकार हो गया है।
14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन दिन मुख्यमंत्री धामी ने महाराणा प्रताप बस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट भी उपस्थित रहे। सीएम ने कहा कि बस अड्डे का नाम वीर महाराणा प्रताप के नाम पर रखा गया है ताकि युवा पीढ़ी उनके साहस और शौर्य से परिचित हो सके।
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुविधाओं और विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता….और अन्य ऐतिहासिक फैसलों के बारे में भी जानकारी दी और विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधा। उनका कहना था कि बीजेपी की सरकार प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है और 2027 विधानसभा चुनाव में भी सफलता की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश में आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित और विकसित उत्तराखंड सुनिश्चित किया जाएगा। डेमोग्राफिक बदलाव और सामाजिक अस्थिरता को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में देवत्व को कभी भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।