चमोली : बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 23 अप्रैल को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। वसंत पंचमी के अवसर पर आज इस वर्ष के कपाटोद्घाटन की तिथि का ऐलान किया गया। इसके पहले डिम्मर से डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के सदस्य गाडू घड़ा के साथ ऋषिकेश की ओर रवाना हुए।
शुक्रवार को पुजारी गाडू घड़ा लेकर नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचे, जहां परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार भगवान बदरीविशाल धाम के कपाटोद्घाटन की तिथि घोषित की गई। इस वर्ष भगवान बदरीविशाल के कपाट 23 अप्रैल को ब्रह्म काल मुहूर्त सुबह 6:15 बजे खोले जाएंगे। गाडू घड़ा यात्रा सात अप्रैल से आरंभ होगी।
डिम्मर के पुजारियों ने बृहस्पतिवार को डिम्मर गांव में भगवान और गाडू घड़ा का महाभिषेक पूजा और बाल भोग अर्पित किया। इसके बाद डिमरी पुजारियों ने गाडू घड़ा लेकर मंदिर की परिक्रमा की और जयकारों के साथ इसे रात्रि प्रवास के लिए ऋषिकेश भेजा। वसंत पंचमी के दिन डिमरी पुजारी गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश से नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचे। महाराजा मनुजेंद्र शाह ने पंचांग पूजा के बाद कपाट उद्घाटन गाडू घड़ा यात्रा और महाभिषेक में प्रयुक्त तेल कलश की तिथियों की घोषणा की।
इस प्रकार इस वर्ष भी परंपराओं और धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट विधिपूर्वक खुलेंगे…जिससे भक्तों को दर्शन का अवसर मिलेगा।