भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, इन मुद्दों से गरमाएगा सदन – Parwatiya Sansar

भराड़ीसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, इन मुद्दों से गरमाएगा सदन

प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा। विधानसभा सत्र का पहला दिन हंगामेदार रह सकता है, विपक्ष के विधायक सरकार को सदन के अंदर घेरने की कोशिश करेंगे, लेकिन सरकार ने भी इसके लिए तैयारी कर ली है। मॉनसून सत्र से पहले धामी सरकार ने विधानमंडल दल की बैठक की। जिसमें सरकार ने कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई है।

सोमवार देर रात हुई कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि विपक्ष पंचायती राज चुनाव और उसमें हुई अराजकता को लेकर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने का काम करेगा। वहीं जिस तरह से प्रदेश भर में कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में जनता के बीच अच्छा परफॉर्मेंस किया, लेकिन प्रदेश भर में बोर्ड बनाने को लेकर कांग्रेस पिछड़ती नजर आई और भाजपा पर कई आरोप लगे, इसका असर गैरसैंण विधानसभा सत्र में देखने को मिल सकता है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान प्रदेश में भारी अराजकता देखने को मिली। भाजपा ने चुनाव में धनबल का प्रयोग करके कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई हैं। नेता पतिपक्ष ने कहा कि इस विषय पर विपक्ष नियम 310 के तहत सदन के भीतर सवाल करेगी।

ये प्रमुख विधेयक होंगे पेश

  • उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2025
  • उत्तराखंड अल्प संख्यक शिक्षा विधेयक 2025
  • उत्तराखंड साक्षी संरक्षण (निरसन) विधेयक 2025
  • उत्तराखंड समान नागरिकता (संशोधन) विधेयक
  • लोकतंत्र सेनानियों की सुविधाएं बढ़ाने से संबंधित विधेयक 2025
  • पंचायत राज संशोधन विधेयक
  • अनुपूरक विधेयक





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *