मौसम साफ रहा तो चारधाम यात्रा के लिए आज उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, 4700 टिकटों की हो चुकी बिक्री – Parwatiya Sansar

मौसम साफ रहा तो चारधाम यात्रा के लिए आज उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर, 4700 टिकटों की हो चुकी बिक्री

चार धाम यात्रा के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है, अगर मौसम साफ रहा तो उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी. अब तक 4700 से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. उत्तराखंड में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन मौसम खराब रहने पर हेलीकॉप्टर शटल सेवा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हेली सेवा संचालन शुरू करने से पहले डीजीसीए की टीम उत्तराखंड पहुंची है. टीम ने गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलीपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया है. साथ ही हेली कंपनियों की ओर से तैनात पायलट व अन्य तकनीकी कर्मियों को भी परखा है. हेली सेवा संचालन के लिए 6 कंपनियों के हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा हेलीपैड पहुंच गए हैं. हेली कंपनियों की ट्रायल उड़ान कामयाब रही है.

यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान ने एबीपी से बात करते हुए बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. डीजीसीए की टीम के साथ बैठक सकारात्मक रही है. मौसम खराब रहने पर हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं होगी. सभी कंपनियों की शटल सेवा पर निगरानी रखी जाएगी.

बता दें कि पिछले कई महीने से चार धाम यात्रा में चलने वाली हेलीकॉप्टर शटल सेवा बंद पड़ी थी, अब इसे दोबारा से शुरू किया जा रहा है. हेलीकॉप्टर सेवा एक बार फिर से शुरू होने से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद लगाई जा रही है.

इस बार हेली सेवा लेने वाले श्रद्धालुओं को अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी, (UCADA) ने हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 49 प्रतिशत का इजाफा किया है. अब चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को गुप्तकाशी से केदारनाथ आने और जाने के लिए 12,444 रुपये, फाटा से 8,900 रुपये और सिरसी से 8,500 रुपये देने होंगे.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *