देहरादून के संतला देवी मंदिर क्षेत्र में सुबह करीब 6 बजे बादल फटने की सूचना मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए अर्पित फाउंडेशन व प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने तत्काल SDRF से संपर्क किया। SDRF की टीम को फाउंडेशन की बस व सदस्यों के साथ आपदा स्थल पर भेजा गया। रास्ते में बोल्डर और मलबे के कारण सड़क पूरी तरह से बाधित थी, लेकिन SDRF ने तत्परता से रास्ता साफ किया।
अर्पित फाउंडेशन के सदस्य भी SDRF के साथ मिलकर राहत कार्यों में जुटे रहे और बोल्डर हटाकर रास्ता खुलवाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत पहुंचाई, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली। SDRF और अर्पित फाउंडेशन की यह त्वरित कार्रवाई आपदा प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण रही।