इधर CM धामी ने दी पेपर लीक की CBI जांच की संस्तुति, उधर त्रिवेंद्र के घर फूटे पटाखे और बंटी मिठाई – Parwatiya Sansar

इधर CM धामी ने दी पेपर लीक की CBI जांच की संस्तुति, उधर त्रिवेंद्र के घर फूटे पटाखे और बंटी मिठाई

सोमवार को जैसे ही पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति दी, वैसे ही पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर जश्न जैसा माहौल देखने को मिला. त्रिवेंद्र रावत ने मौके को भुनाते हुए कहा कि सरकार ने उनकी बात को माना है, इसके लिए सरकार धन्यवाद की पात्र है.

उत्तराखंड में पेपर लीक और बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के मामले में जमकर सियासत देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां उत्तराखंड की धामी सरकार ने तकरीबन 8 दिन से धरने पर बैठे बेरोजगार युवा संगठनों के सामने हार मानते हुए सीबीआई जांच की संस्तुति दे दी है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जैसे ही सीबीआई जांच की मंजूरी दी गई, ठीक उसी समय पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के घर ढोल बाजे बजने लगे. त्रिवेंद्र रावत की जय जयकार होने लगी और देहरादून डिफेंस कॉलोनी स्थित पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर खूब आतिशबाजी की जाने लगी और जमकर जश्न मनाया गया.

पेपर लीक कांड की सीबीआई जांच की संस्तुति उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दी गई. लेकिन लोगों का जमावड़ा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर लगने लगा. ऐसे में त्रिवेंद्र रावत के घर जब लोगों की भीड़ उमड़ी और मीडिया को उसकी जानकारी लगी, तो मीडिया भी त्रिवेंद्र रावत के घर पहुंची और उनसे पूछा कि आखिर उनकी इस खुशी के पीछे क्या कारण है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुद को उत्तराखंड के युवाओं का हितैषी बताते हुए कहा कि युवाओं का यह आंदोलन केवल परीक्षा देने वाले युवाओं तक सीमित नहीं रह गया था बल्कि इसमें उत्तराखंड के आम जनमानस अपना सहयोग देने लगे थे. उन्होंने कहा कि युवा और बुजुर्ग ही नहीं बल्कि हम इस आंदोलन में बच्चों को भी शामिल होते देख रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमें जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और युवा वैसे भी हमारा भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए मैंने कहा था कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री ने उनके इस सुझाव को माना है, इसके लिए वह मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.

जिहाद और सनातन विरोध के आरोप पर त्रिवेंद्र ने लिया युवाओं का पक्ष: देहरादून परेड ग्राउंड में पिछले आठ दिनों से चल रहे बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को लेकर तमाम तरह के आप भी लगाए गए थे. जिसमें जिहाद, सनातन विरोध और राष्ट्र विरोध जैसे संगीन आरोप सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से आंदोलनकारी युवाओं पर लगाए जा रहे थे. इनमें से कई आरोप उत्तराखंड में भाजपा के लोगों द्वारा आंदोलनकारियों पर लगाए जा रहे थे.

सीबीआई जांच को लेकर अब तक परीक्षाओं के लटकने की जो बात कही जा रही थी, उस पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह बेहद हास्यास्पद है. ऐसा नहीं होता है कि सीबीआई जांच हो रही है तो सभी परीक्षाएं लटक जाएंगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच एक पार्टिकुलर विषय पर हो रही है उसकी जांच की जाएगी. उसके दायरे में जो लोग आएंगे, उन पर जांच की जाएगी. यह जांच सरकार चाहे तो बेहद तेज गति से हो सकती है. ऐसा नहीं होता है कि बच्चों का भविष्य ज्यादा लंबे समय तक अधर में लटक रहे. उन्होंने कहा कि सरकारी यदि समय सीमा तय करे तो जल्द से जल्द जांच को पूरा किया जा सकता है. जांच के बाद वापस छात्रों का भरोसा आयोग पर लाया जा सकता है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *