उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे, 3-4 नवंबर को देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र – Parwatiya Sansar

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे, 3-4 नवंबर को देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र

धामी सरकार ने उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर विशेष सत्र आयोजित करने का फैसला लिया है। राज्यपाल ने सत्र की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।

उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र 3 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 3 और 4 नवंबर को देहरादून विधानसभा में विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

NEWS UPDATE

राज्यपाल की अधिसूचना के अनुसार, विशेष सत्र 3 और 4 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से देहरादून स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगा। यह अधिसूचना 18 अक्टूबर 2025 को राजभवन की ओर से जारी की गई।

विशेष सत्र में राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य के विकास, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर चर्चा होने की संभावना है। गौरतलब है कि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में किया गया था। राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान 42 आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *