कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में 24 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले “मसूरी विंटरलाईन कार्निवाल 2025” की तैयारियों की समीक्षा की। राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में हुई बैठक में कार्निवाल को आकर्षक और सफल बनाने के लिए शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर स्पोर्ट्स, फूड फेस्टिवल, विन्टेज रैली, नेचर वॉक, स्टार गेज़िंग सहित विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ—पार्किंग, यातायात, सुरक्षा, बिजली-पानी, सफाई और अलाव व्यवस्था—समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने स्थानीय कलाकारों व उत्तराखंड की संस्कृति को प्राथमिकता देने और फूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजनों व मिलेट-आधारित खाद्य पदार्थों को शामिल करने पर जोर दिया।

बैठक में जिलाधिकारी सविन बसल, सीडीओ अभिनव शाह, एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया सहित कार्निवाल समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।