23 दिसंबर से शुरू होगी मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी, लाखों खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन – Parwatiya Sansar

23 दिसंबर से शुरू होगी मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी, लाखों खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन

खेल महाकुंभ को मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी के रूप में आयोजित करने की आधिकारिक घोषणा आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ की तारीखों का ऐलान भी किया. उन्होंने बताया 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी की शुरुआत होगी.

खेल मंत्री ने इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह चार अलग-अलग स्तर पर आयोजित की जाएगी. पहला स्तर न्याय पंचायत, दूसरा विधानसभा तीसरा संसदीय क्षेत्र और चौथ स्तर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. पूरी खेल प्रतियोगिताओं में 26 अलग-अलग खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल और पारंपरिक खेल विधाओं पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.

चार अलग-अलग चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल और समापन 28 जनवरी को होगा. जिसमें CM कप के साथ मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी के विजेताओं को 5 लाख की प्राइस मनी दी जाएगी. विजेताओं का फैसला उनके द्वारा जीते गए मेडल के आधार पर प्राप्त किए गए अंकों की योग से किया जाएगा. वहीं इसके अलावा रनर अप यानी राज्य स्तरीय से नीचे संसदीय स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को या फिर उनकी टीम को 2 लाख की विनिंग राशि दी जाएगी. उसके निचले स्तर यानी विधानसभा स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों को एक लाख की प्राइज मनी दी जाएगी.

खेल मंत्री रेखा ने बताया यदि इस पूरी चार चरणों की प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी नेशनल रिकॉर्ड तोड़ता है तो उसे 1 लाख रुपए अलग से दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए 14 अक्टूबर से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. अभी तक प्रदेश भर से तकरीबन 1 लाख 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है. अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 दिसंबर तक चलेगी.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *