मसूरी अटल उद्यान में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का गरिमामय लोकार्पण – Parwatiya Sansar

मसूरी अटल उद्यान में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का गरिमामय लोकार्पण

मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी स्थित अटल उद्यान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण रविवार 21 दिसंबर को अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। लगभग 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह प्रतिमा राष्ट्र के प्रति अटल जी के अतुलनीय योगदान, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का स्थायी प्रतीक है।

प्रतिमा का लोकार्पण महेन्द्र भट्ट, सांसद (राज्यसभा) एवं प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणेश जोशी, माननीय मंत्री, कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद मसूरी की अध्यक्ष  मीरा सकलानी ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

सांसद महेन्द्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने वैचारिक दृढ़ता, संवेदनशीलता और संवाद की संस्कृति से देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और समावेशी विकास का आदर्श उदाहरण है। मसूरी जैसे ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व के नगर में उनकी प्रतिमा की स्थापना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित यह प्रतिमा उच्च गुणवत्ता की सामग्री से तैयार की गई है, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व की सरलता, ओजस्विता और विचारशीलता को कलात्मक ढंग से उकेरा गया है। प्रतिमा के साथ-साथ अटल उद्यान का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जिससे यह स्थल स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि कवि, विचारक और संवेदनशील मानव थे। उनकी कविताएं, भाषण और विचार आज भी युवाओं को राष्ट्रसेवा, लोकतंत्र और मानवीय मूल्यों के लिए प्रेरित करते हैं। इस प्रतिमा के माध्यम से उनके आदर्शों और विचारों को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी क्षेत्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और वैचारिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ऐसे कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे, ताकि विकास के साथ-साथ मूल्यों और परंपराओं का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में प्राधिकरण द्वारा सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *