अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने सोमवार देर शाम जीएमवीएन उत्तरकाशी में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने देवभूमि रजत उत्सव और पत्रकार हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने अपने 25 साल पूर्ण कर लिए हैं और यह अवसर राज्य के इतिहास, संस्कृति और राज्य आंदोलन की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का है।