हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर की पैड़ी पर गूंजे जय मां गंगा के जयकारे – Param Satya – Parwatiya Sansar

हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर की पैड़ी पर गूंजे जय मां गंगा के जयकारे – Param Satya

कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति में डूबी हुई है। सुबह से ही देशभर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड और आसपास के घाटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं।

मां गंगा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। भक्त गंगा आरती में शामिल होकर दीपदान कर अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हर की पैड़ी से लेकर बैरागी कैंप तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। घाटों पर जल पुलिस और गोताखोर तैनात हैं ताकि स्नान करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान खुद भी मौके पर पहुंचीं और घाटों का निरीक्षण किया। उनके साथ पुलिस अधिकारी और नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं से सहयोग बनाए रखने की अपील की। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर हरिद्वार पूरा आस्था और श्रद्धा के रंग में रंगा हुआ है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *