33,114 पदों पर 20 नवंबर को मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना – Param Satya – Parwatiya Sansar

33,114 पदों पर 20 नवंबर को मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना – Param Satya

उत्तराखंड की त्रिस्तरीय पंचायतों में खाली पड़े हजारों पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 20 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन उपचुनावों के बाद राज्य की 4,843 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र 11 से 13 नवंबर तक संबंधित विकासखंड मुख्यालयों से प्राप्त कर सकेंगे। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र जिला मुख्यालय से जारी होंगे।

13 और 14 नवंबर को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। ग्राम स्तर के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ब्लॉक मुख्यालय में, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन जिला मुख्यालय में जमा किए जाएंगे।

ग्राम पंचायतों में सबसे ज्यादा पद खाली, प्रमुख पदों पर – उपचुनाव आंकड़ों के अनुसार

ग्राम पंचायत सदस्य: 33,114 पद खाली
ग्राम प्रधान: 22 पद खाली
जिला पंचायत सदस्य: 1 पद खाली
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2 पद खाली

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने चुनावी तैयारियों को लेकर सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों और जिला पंचायत राज अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।

उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया और चुनाव की जानकारी जनता तक समय रहते पहुंचे। साथ ही, पोलिंग पार्टियों की तैयारी और लॉजिस्टिक्स व्यवस्था को भी समय रहते सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *