ऋषिकेश में एडवेंचर बना हादसा, शिवपुरी में बंजी जंपिंग की रस्सी टूटी, युवक घायल – Parwatiya Sansar

ऋषिकेश में एडवेंचर बना हादसा, शिवपुरी में बंजी जंपिंग की रस्सी टूटी, युवक घायल

साहसिक खेलों के केंद्र के रूप में तेजी से पहचान बना रहा शिवपुरी इस बार एक हादसे के कारण सुर्खियों में है। थ्रिल फैक्ट्री एडवेंचर पार्क में बुधवार को बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जंप के वक्त रस्सी टूट जाने से एक पर्यटक नीचे गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के समय सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि घायल युवक 24 वर्षीय सोनू कुमार, निवासी गुड़गांव (हरियाणा) है। वह साहसिक खेलों का अनुभव लेने शिवपुरी आया था। हादसे में घायल होने के बाद उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन शिकायत मिलने पर कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रस्सी टूटने के बाद युवक को टिन की छत पर गिरते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि सोनू एक यूट्यूब व्लॉगर है, जो बंजी जंपिंग का प्रमोशनल वीडियो बनाने आया था। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने कंपनी की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की निगरानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई हो और एडवेंचर कंपनियों की सुरक्षा जांच नियमित रूप से की जाए। वहीं कंपनी के जनरल मैनेजर राजेश ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि बंजी जंपिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार स्थापित है और यह एक एडवेंचर स्पोर्ट है, जिसमें हल्के जोखिम की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता है और हादसे के कारणों की पूरी जांच की जा रही है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *