हल्द्वानी में मिला गौ-वंश का अवशेष, हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा, पुलिस ने फटकारी लाठियां – Parwatiya Sansar

हल्द्वानी में मिला गौ-वंश का अवशेष, हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा, पुलिस ने फटकारी लाठियां

हल्द्वानी के बरेली रोड उजाला नगर में रविवार देर शाम उस वक्त हंगामा हो गया जब आबादी वाले इलाके में एक मांस का टुकड़ा मिला। आनन फानन में हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू किया। इस बीच मौके पर पहुंची फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बीतर किया।

घटना रविवार देर शाम की है। उजाला नगर में गौ-वंश का अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। हिंदू-संगठन को जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी शुरू की। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा करने वाले लोगों पर लाठियां बरसाकर तीतर बितर किया। पुलिस ने हंगामा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

रविवार देर रात तक चलते हंगामें के बीच सिटी मजिस्ट्रेट और SP क्राइम सहित भारी फोर्स मौके पर मौजूद रही। शहर में इसकी खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन की संख्या बढ़ गई और विरोध प्रदर्शन तेज हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ ने नारेबाज़ी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। साथ ही घटना स्थल की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है। आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले को संवेदनशीलता से लिया जा रहा है और जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *