डीएम सविन बंसल विषम परिस्थितियों से जूझ रही होनहार बेटियों की शिक्षा को पुनर्जीवित कर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। डीएम ने जीविका अंथवाल और नन्दिनी राजपूत को सीएसआर फंड से 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। दोनों बेटियों की शिक्षा को विगत सप्ताह प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ के माध्यम से पुनर्जीवित की गई है। डीएम ने एसडीएम न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और उनकी टीम को पात्रों के चयन के लिए सराहना और आभार व्यक्त किया।
डीएम सविन बंसल ने अपेक्षा व्यक्त की है कि शिक्षा के लिए दी गई धनराशि का उपयोग पूर्णतः बेटियों की पढ़ाई में किया जाएगा। कहा कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सीएसआर फंड का उद्देश्य सदैव पात्र और जरूरतमंदों के कल्याण में उपयोग करना है। इसके साथ सविन बसंल ने यह भी कहा कि परिस्थितियों की मार झेल रहे परिवारों की होनहार बेटियों की शिक्षा को जीवित रखना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में है। बेटियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने हौसले और आत्मविश्वास को बनाए रखें, शिक्षा की ‘स्पार्क’ को कभी बुझने न दें और अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार आगे बढ़ती रहें।