उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार रात निर्माणाधीन विष्णुगाड़–पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पीपलकोटी सुरंग में एक गंभीर दुर्घटना हो गई। सुरंग में श्रमिकों और अधिकारियों को ले जा रही लोको ट्रेन और सामान ढोने वाली ट्रेन के आपस में टकराने से लगभग 60 लोग घायल हो गए। हादसे पर सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
चमोली जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे, जिनमें से 60 घायल हुए। सभी को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस दौरान 10 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पाइपलकोटी सुरंग के भीतर निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों, अधिकारियों और सामग्री के परिवहन के लिए रेलनुमा वाहनों का उपयोग किया जाता है। कुल 444 मेगावाट की इस परियोजना में चार टरबाइन के जरिए 111 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाना है। यह परियोजना अलकनंदा नदी पर हेलंग और पीपलकोटी के बीच बनाई जा रही है और इसे अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
हादसे के तुरंत बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि वह जिलाधिकारी के संपर्क में हैं और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।