अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित “प्राइड मौमेंट्स” कार्यक्रम मे मा.मुख्यमंत्रीजी ने लगभग अधिकारियो व जवानो सहित 110 लोगो को साम्मानित किया – Parwatiya Sansar

अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित “प्राइड मौमेंट्स” कार्यक्रम मे मा.मुख्यमंत्रीजी ने लगभग अधिकारियो व जवानो सहित 110 लोगो को साम्मानित किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में अर्पित फाउंडेशन द्वारा आयोजित “प्राइड मूवमेंट” सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं जवानों का सम्मान करते हुए उनके साहस, समर्पण और राष्ट्र सेवा भावना की सराहना की व SSB के अधिकारियो सहित जवानो 110 को अपने कर कमलों से सम्मानित किया, अपने आप अद्भुत व आश्चर्यजनक कार्यक्रम अर्पित फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किया गया, उत्तराखंड मे ऐसा पहली बार हुआ की दुर्गम स्थानों से व उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों से SSB के अधिकारी व जवान इस कार्यक्रम मे पहुंचे.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल ( SSB) ने पिछले छह दशकों से आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन,आतंकवाद, नक्सलवाद तथा आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अदम्य साहस और समर्पण के साथ कार्य करते हुए देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि एस.एस.बी. के जवान जहां एक ओर राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा में दिन-रात तत्पर रहते हैं, वहीं खेल, सामाजिक सरोकारों और आपदा राहत कार्यों में भी उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज, डी.आई.जी एस.एस.बी श्री सुधांशु नौटियाल अन्य और 05 डी. आई.जी व कई अधिकारीगण उपस्थित रहे , अर्पित फाउण्डेशन से श्रीमती हनी पाठक एवं एस.एस.बी के जवान मौजूद थे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *