मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के दल को रवाना किया। इस दल में उत्तराखंड के 75 होनहार हैं। जिनका लोक नृत्य, लोक संगीत, कृषि नवाचार, तकनीकी स्टार्टअप, भाषण, कविता लेखन जैसे क्षेत्रों में चयन हुआ है।