विधानसभा मानसून सत्र में बहुजन समाज पार्टी से लक्सर के विधायक मोहम्मद शहजाद ने प्रदेश में अतिक्रमण हटाने में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है। शहजाद ने कहा कि प्रशासन ने सैकड़ों वर्ष पुरानी मजारें तो हटा दी हैं, लेकिन सरकारी जमीन पर बने दर्जनों मंदिरों को छोड़ दिया गया।
विधानसभा में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में शहजाद ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन भेदभाव कर रहा है। सदियों पहले जंगलों में तपस्या करने वाले तमाम पीर फकीरों की मजारें तोड़ दी गई हैं। वहीं रुड़की में गंगनगर के किनारे ही सरकारी जमीन पर दर्जनों मंदिर बने हुए हैं।
उन्हें प्रशासन ने साफ छोड़ दिया है। शहजाद ने कहा कि वो किसी के भी अतिक्रमण का पक्ष नहीं ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन को इस मामले में सबके लिए एक बराबर नीति रखनी चाहिए वरना अभियान तत्काल रोका जाना चाहिए।