कल उत्तराखंड दौरे पर अमित शाह, हरिद्वार और ऋषिकेश में स्वास्थ्य व धार्मिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग – Parwatiya Sansar

कल उत्तराखंड दौरे पर अमित शाह, हरिद्वार और ऋषिकेश में स्वास्थ्य व धार्मिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह हरिद्वार और ऋषिकेश में आयोजित कई महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके इस दौरे को राज्य के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें स्वास्थ्य, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े कार्यक्रम शामिल हैं।

21 जनवरी को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ऋषिकेश में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 2:45 बजे वह स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन पहुंचेंगे, जहां गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के शताब्दी अंक के विमोचन समारोह को संबोधित करेंगे। गीता प्रेस की यह पत्रिका भारतीय संस्कृति, धर्म और नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में लंबे समय से अहम भूमिका निभा रही है। अमित शाह इस अवसर पर गीता प्रेस के योगदान को याद करते हुए इसके शताब्दी वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे।

वहीं, 22 जनवरी को अमित शाह हरिद्वार पहुंचेंगे। उनका पहला कार्यक्रम सुबह 10 बजे पतंजलि योगपीठ स्थित महर्षि दयानंद ग्राम में होगा, जहां वह पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा। इसके बाद सुबह 10:45 बजे वह हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे, जहां वह ‘अखंड ज्योति’ के दर्शन करेंगे और गायत्री परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

इसके बाद सुबह 11:15 बजे अमित शाह बैरागी द्वीप, हरिद्वार में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग शामिल होने की संभावना है। अमित शाह इस अवसर पर अपने विचार भी साझा करेंगे और गायत्री परिवार के सामाजिक व आध्यात्मिक योगदान की सराहना करेंगे।

कुल मिलाकर, अमित शाह का यह दौरा उत्तराखंड के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन से जुड़ा हुआ है और इससे राज्य में इन क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *