स्कूल में शिक्षक को आया ब्रेन स्ट्रोक, प्रशासन ने उपलब्ध कराई एयर एंबुलेंस, एम्स रेफर – Parwatiya Sansar

स्कूल में शिक्षक को आया ब्रेन स्ट्रोक, प्रशासन ने उपलब्ध कराई एयर एंबुलेंस, एम्स रेफर

विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की तबीयत अचानक विद्यालय में कार्य के दौरान बिगड़ गई. चिकित्सकीय परीक्षण में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई.

विद्यालय प्रशासन और सहकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें उच्च उपचार केंद्र रेफर करने की संस्तुति की.

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मानवीय संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता का परिचय देते हुए तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के बाद कम समय में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई. इसके बाद गंभीर रूप से बीमार शिक्षक प्रभाकर थपलियाल को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है.

मरीज के परिजन उपेंद्र सती ने बताया, स्कूल परिसर में ही प्रभाकर थपलियाल को ब्रेन स्ट्रोक आया. इसके बाद उन्होंने जल्द स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप राणा आजाद और फिर विधायक आशा नौटियाल से संपर्क किया. जिन्होंने लगातार शासन से समन्वय बनाते हुए एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई. उन्होंने उत्तराखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *