उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने के लिए होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसे लेकर हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखंड सरकार आठ व नौ दिसंबर को दून में दो दिवसीय समिट करने जा रही है, जिसके जरिए ढाई लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा गया है।
इसे हासिल करने के लिए सीएम विदेशों में बड़े औद्योगिक घरानों से भी मिल रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी ने पिछले दिनों समिट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया था। मुख्यमंत्री के सचिव डा. आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया पीएमओ ने मोदी का कार्यक्रम तय होने की सूचना दे दी है। उद्योग लगने से युवाओं को नौकरी के अवसर भी मिलेंगे।
धामी का सिंगापुर दौरा स्थगित सीएम का पांच से नौ अक्तूबर से सिंगापुर व ताइवान का दौरा स्थगित हो गया है। दरअसल, इन्हीं तिथियों पर केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण व पीयूष गोयल का वहां का दौरा है।