मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन से लौटने के बाद अब पांच अक्तूबर से सिंगापुर और ताइवान के भ्रमण पर रहेंगे। वे निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश का न्योता देंगे। और, इसके बाद 16 अक्तूबर से दुबई के दौरे पर रहेंगे।
धामी 25 सितंबर को ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम के दौरे पर गए थे। शनिवार को वह वापस उत्तराखंड लौट आए। वे पांच से नौ अक्तूबर तक सिंगापुर-ताइवान के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी रहेंगे। सीएम इन दोनों देशों में बड़े घरानों के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद 16 से 20 अक्तूबर तक दुबई में रोड शो और निवेशकों संग सम्मेलन करेंगे। विदेश मंत्रालय से एनओसी मिल गई है।
ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य सरकार ने आठ-नौ दिसंबर को दून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट रखा है, जहां ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य है। इससे पहले सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया है।