दरअसल, उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक घटना से सनसनी फैल गई. दरअसल, यहां के स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं क्लास के एक स्टूडेंट ने अपने ही टीचर पर जानलेवा हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार छात्र अपने लंच बॉक्स में तमंचा छुपाकर लाया था और फिर मौका देखते ही टीचर पर फायर झोंक दिया. गोली की आवाज सुनते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टीचर को अन्य टीचर्स अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपित छात्र को उसके टीचर ने किसी बात पर थप्पड़ मार दिया था. बस इसी बात से वह नाराज था. जिसका बदला लेने के लिए उसने क्लासरूम में ही गोली मार दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए छात्र को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि ऐसी ही एक दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से आई थी. जहां स्कूल में ही बच्चों की आपस लड़ाई में एक बच्चे की चाकू लगने से मौत हो गई.