जब उतर गई है लोई
तो क्या करेगा कोई
ये कहावत हरक सिंह रावतजी के लिए एकदम सटीक बैठती है,
——————————————————
” सूरदास खल कारी कमरि,चढ़े ना दूजा रंग”
इसका अर्थ है कि जैसे काले कंबल पर कोई दूसरा रंग आसानी से नहीं चढ़ाया जा सकता
– ठीक उसी तरह से ईश्वर भी किसी व्यक्ति का स्वभाव नहीं बदल सकते,उसे कितना भी समझाया जाए,भक्ति का रास्ता दिखाया जाए,पर उसके मन में ईश्वर के प्रति प्रेम नहीं जागता और ना उसे सच्चाई नहीं दिखती है, अंत: वह अपना स्वभाव नहीं बदलता
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जब लोई ही उतर गई है, तो कोई क्या कर लेगा।” पाठक ने आरोप लगाया कि हरक सिंह रावत का राजनीतिक आचरण अवसरवादी रहा है और वह बार-बार दल बदलकर जनता को गुमराह करते आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होकर भी हरक सिंह प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुके हैं। हनी पाठक ने दावा किया कि जनता अब ऐसे नेताओं के बहकावे में आने वाली नहीं है और 2027 के चुनाव में भाजपा ही मजबूत होकर सामने आएगी।