उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में आज 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया हुई. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो कि दोपहर 2 बजे तक चला. कई कॉलेजों में छात्रों के ग्रुप के बीच छोटी-मोटी घटना के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया चल रही है. कॉलेजों में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
देहरादून के एमकेपी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में सभी पदों पर NSUI ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की उम्मीदवार बिपाशा ने एबीवीपी की शिवानी रावत को हरा दिया. बिपाशा को 181 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि शिवानी रावत को 114 मत मिले. वाइस प्रेसिडेंट पद पर एनएसयूआई की महक ने जीत दर्ज कराई है. उन्हें 147 मत प्राप्त हुए हैं. इस पद पर एबीवीपी की तनीषा बिष्ट को हार का सामना करना पड़ा है और उन्हें 143 मत प्राप्त हुए हैं. जनरल सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई की पायल को 167 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया गया है. उन्होंने एबीवीपी की मुस्कान लिंगवाल को हराया. मुस्कान लिंगवाल को 121 मत प्राप्त हुए.
इस दौरान एनएसयूआई की छात्राओं में जीत का जश्न मनाया. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जमकर पटाखे फोड़े गए और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई. जीते उम्मीदवारों का कहना है कि छात्राओं कि समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.