मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आत्मनिर्भर भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान बूथ स्तर तक पहुंचेगा और घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया जाएगा।